-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ishq huaa kaise huaa Movie:Ishq Singer:Kumar Sanu, Lata Mangeshkar Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli
इश्क़ हुआ कैसे हुआ जैसे हुआ अच्छा हुआ
ना मैं जानूं ना तू जाने क्यों हो गए हम दीवाने
इश्क़ हुआ कैसे हुआ ...
झुकी झुकी नज़रें हैं रुकी रुकी साँसें हैं
धक धक करता है दिल
जागे जागे अरमां हैं सोया सोया ये जहां है
चोरी चोरी आके मुझे मिल
सुन सुन सुन सुन ज़रा गुन गुन गुन गुन गाती है हवा
फैली हवाओं में अपनी खबर
प्यार है तो जोश भी है होना है क्या होश भी है
ना मैं जानूं ...
धीरे धीरे हौले हौले धीरे धीरे
दिल को मिली है मंज़िल
भीगी भीगी रातों में प्यारी प्यारी बातों में
खोया खोया रहता है दिल
रुक रुक रुक हमसफ़र जग जग जग जग जगती है नज़र
एक पल हमें तुम बिन चैन कहां
दोनों दिलों की एक है एक दास्तां
फिर भी हैं क्यों ये दूरियां
देख मुझे यूं ना बता होना है क्या किसको पता
ना मैं जानूं ...