-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ishq kameenaa
Title:ishq kameenaa Movie:Shakti The Power Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
इश्क़ इश्क़ हाँ
बेदर्दी इश्क़ निगोड़ा
सब का दिल इस ने तोड़ा
हर आशिक़ इश्क़ से हारा
हम को भी इश्क़ ने मारा
आए चैन कहीं ना
कर दे मुश्क़िल जीना इश्क़ कमीना
तड़पाता है रात भर
देता है दर्द-ए-जिगर
कोई भी बच पाए ना
क़ातिल है इस की नज़र
तड़पाए कभी तरसाए कभी ना बात कोई माने
छोड़े किसी को कभी ना
कर दे मुश्क़िल जीना इश्क़ कमीना ...
ना ज़ोर इस पे चले चले
इस में हुए फ़ासले हाय
बदनामियाँ बस मिलीं मिलीं
लाखों के घर भी जले हाँ
लुट जाए कोई मिट जाए कोई बरबाद करे सब को
इस ने सब कुछ छीना
कर दे मुश्क़िल जीना इश्क़ कमीना ...
But I loveइश्क़ बबुआ