ishq kee badalee chalatee hai

Title:ishq kee badalee chalatee hai Movie:Haasil Singer:Shaan, Shweta, Shraddha Pandit Music:Jatin, Lalit Lyricist:Kausar Pandey, Vinod Mahendra

English Text
देवलिपि


श्वे : इश्क़ की बदली चलती है सहरा में लहर सी उठती है
रात के बुझते तारों की आँखों में सहर सी दिखती है

शा : ( आँखों में तुम्हारी दो जहाँनों का नशा
तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा ) -२
बाँहों में ना तुम हो ना आहों में ना तुम हो तो जीना बेवजह
आओ पास आओ यूँ ना शरमाओ ऐ मेरे हमनवा
आँखों में तुम्हारी दो जहाँनों का नशा
तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा

जब से तुम्हें देखा मैने हैं सपने जवाँ-जवाँ
तुम जो नहीं कुछ ना कहीं है तुमसे ही ये जहाँ
पास मेरे आ जा साँसों में समा जा तू ख़ुश्बू की तरह
दिल में हमारे ख़ुदा की हो ना हो तुम्हारी है जगह

श्र : तुझे चाँद का है अरमान सही हासिल करना आसान नहीं
लाखों तारे पहरा ना दें है ऐसी कोई रात नहीं

शा : पहली नज़र में ही सनम ये दिल तुमने ले लिया
देखा मुझे भूले से ही ये एहसान कर दिया
चाँद पे है माना सितारों का पहरा मगर हम छू लेंगे
रूठे ये जहाँ भी रूठे आसमाँ भी ना तुमको छोड़ेंगे
आँखों में तुम्हारी दो जहाँनों का नशा
हे तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा
आँखों में तुम्हारी दो जहाँनों का नशा
तुम जो नहीं तो क्या है जीने का मज़ा
बाँहों में ना तुम हो ना आहों में ना तुम हो तो जीना बेवजह
आओ पास आओ यूँ ना शरमाओ ऐ मेरे हमनवा