ishq men jalate rahe kal jo charaagon kee tarah - - bhupinder

Title:ishq men jalate rahe kal jo charaagon kee tarah - - bhupinder Movie:non-Film Singer:Bhupinder Music:unknown Lyricist:Hameed

English Text
देवलिपि


इश्क़ में जलते रहे कल जो चराग़ों की तरह
ज़िंदगी उनकी है मंज़िल के सुराग़ों की तरह

अश्क़ आँखों में चमकते हैं सितारे बन कर
और जम जाते हैं पलकों पे ये दाग़ों की तरह

मैं भी इक ताजमहल अपना बनाऊँगा कभी
सोचता रहता हूँ शाहों के दिमाग़ों की तरह

उसने दानिस्ता अंधेरों में मुझे रखा है हमीद
मैं भी जलता रहा हसरत से चराग़ों की तरह