ishq men khoye jaaoge to baat kee tah ko paaoge - - ghulam ali

Title:ishq men khoye jaaoge to baat kee tah ko paaoge - - ghulam ali Movie:non-Film Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Mir Taqi Mir

English Text
देवलिपि


न उढ़ा यूँ ठोकरों से मेरी ख़ाके-क़ब्र ज़ालिम
यही एक रह गयी है मेरे प्यार की निशानी

इश्क़ में खोये जाओगे तो बात की तह को पाओगे
कद्र हमारी कुछ जानोगे दिल को कहीं जो लगाओगे

सब्र कहाँ बेताबी-ए-दिल से चैन कहाँ बे-ख़्वाबी है
सौ सौ बार गली में भटके घर से बाहर जाओगे

अश्क़ तो पानी के हैं लेकिन जलते जलते आवेंगे
दिल की लगी हैरान है साहब किस ढब मिल के बुझाओगे

चाहत मीर सभी करते हैं रंज-ओ-तलब में रहते हैं
तुम जो अभी ताब हो जैसे जी से हाथ उठाओगे