ishq men maharoomiyaan jo tum badale jahaan badalaa

Title:ishq men maharoomiyaan jo tum badale jahaan badalaa Movie:Naach Singer:Suraiyya Music:Husnlal-Bhagatram Lyricist:Mulk Raj Bhakhri

English Text
देवलिपि


इश्क़ में महरूमियाँ नाकामियाँ बरबादियाँ
मेरी क़िस्मत में जो लिक्खा है मुझे मालूम है

जो तुम बदले जहाँ बदला नज़र बदली ज़माने की -२
ये आँसू चार बाकी हैं निशानी दिल लगाने की
जो तुम बदले जहाँ बदला

उजड़ना इसको कहते हैं बिगड़ना इसको कहते हैं
के न तिनके रहे ना शाख़ बाक़ी आशियाने की

जो तुम बदले जहाँ बदला नज़र बदली ज़माने की -२
ये आँसू चार बाकी हैं निशानी दिल लगाने की
जो तुम बदले जहाँ बदला

ज़रा रुक जाओ मेरे आँसुओँ बहने से रुक जाओ
अभी तो इब्तेदा ही है मेरे ग़म के फ़साने की

जो तुम बदले जहाँ बदला नज़र बदली ज़माने की -२
ये आँसू चार बाकी हैं निशानी दिल लगाने की
जो तुम बदले जहाँ बदला