-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ishq men mere rabbaa jaane main kyaa kar jaataa
Title:ishq men mere rabbaa jaane main kyaa kar jaataa Movie:Sanam Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
इश्क़ में मेरे रब्बा जाने मैं क्या कर जाता
तुझसे प्यार न करता तो शायद मैं मर जाता
इश्क़ में मेरे रब्बा जाने मैं क्या कर जाती
तुझसे प्यार न करती तो शायद मैं मर जाती
तेरे लिए पागल दीवाने मैं जितनी दीवानी थी
तुझको अपना मान लिया था दुनिया से बेगानी थी
मैं तो कोरा कागज़ तू मेरी प्रेम कहानी थी
साँसों में तेरी प्यास छुपी थी तू मेरी ज़िंदगानी थी
तेरे बिना जीना नहीं
इश्क़ में मेरे रब्बा ...
कैसे बताऊं बिन तेरे मेरी कैसे रात गुज़रती थी
ख्वाबों में खोई रहती थी खुद से बातें करती थी
तेरे बिना मेरे होंठों पे और किसी का नाम न था
इक बेचैनी सी रहती थी और कहीं आराम न था
तू है जहाँ मैं हूँ वहीं
इश्क़ में मेरे रब्बा ...