ishq vishq men pyaar vyaar men number one panjaabee

Title:ishq vishq men pyaar vyaar men number one panjaabee Movie:Chori Chori Chupke Chupke Singer:Chorus, Sonu Nigam, Jaspindar Narula Music:Anu Malik Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


इश्क़ विश्क़ में प्यार व्यार में number oneपंजाबी
दिल लेने में दिल देने में number oneपंजाबी
बैसाखी में भंगड़ा पाके मस्त रहें पंजाबी
हीर सोहणी की धुन गाके मस्त रहें पंजाबी
हो लड़की जो देखें गुलाबी कर दें धमाल पंजाबी
आँखें जो देखें शराबी कर दें धमाल पंजाबी
लड़की जो देखें ...

तेरी एक झलक जो देखे लुट जाए पटियाला
मेरे भोले भाले दिल पे तूने डाका डाला
सरी दुनिया देखे मेरा रूप ये सोना सोना
मैं तो जिसपे चाहूं उसपे कर दूं जादू टोना
अरे ऐसी वैसी बातों से तो हो ओय
ऐसी वैसी बातों से तो डरते नहीं पंजाबी
झूठा मूटा वादा किसी से करते नहीं पंजाबी
चाहत की राहों में आगे बढ़ते हैं पंजाबी
आँखों से आँखों की भाषा पढ़ते हैं पंजाबी
चेहरा जो देखें किताबी कर दें धमाल पंजाबी
आँखें जो देखें ...
पंजाबी पंजाबी ओय number oneपंजाबी

अस्सी गज का घाघरा मेरी रेशम वाली चोली
मुझे अगर पाना है तो घर आजा लेके डोली
सारी रात न सोने दे तेरी चूड़ी दा लश्कारा
ले जाऊं मैं तुझे उठाके कर दे ज़रा इशारा
ओय ज़िद पे अपनी आ जाएं तो ओ मानें ना पंजाबी
ज़िद पे अपनी आ जाएं तो मानें ना पंजाबी
महबूबा के दिल की बातों को जानें पंजाबी
मैने सुना है के होते हैं दिलवाले पंजाबी
मस्ती में डूबे रहते हैं मतवाले पंजाबी
छेड़े जो कोई ज़रा भी करे दें धमाल पंजाबी
लड़की जो देखें ...