-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ishvar bolo allaah bolo kayaanen tar jaanaa jinaane teraa naam japayaan Movie:Naakaa Bandi Singer:Shailendra Singh, Shabbir Kumar Music:Bappi Lahiri Lyricist:Anjaan
इश्वर बोलो अल्लाह बोलो चाहे बोलो राम
सारे बिगड़े काम संवारे बस एक रब का नाम
( कई तर गए ) -२
कयानें तर जाना जिनाने तेरा नाम जपयां
हो कयानें तर जाना ...
अरे ना मैं जानूं इश्वर अल्लाह ना मैं जानूं राम
मेरे लिए तो रब से प्यारा भैया तेरा नाम
( मेरे दिल ने तो ) -२ तैनूं रब माना
मैने तो तेरा नाम जपयां
मेरे दिल ने तो तैनूं रब माना
मैने तो तेरा नाम जपयां
हाँ रब की नज़र में गुनेहगार न बना
मैनूं रब ना बोल तैनूं रब दा वास्ता
हो रब दा वास्ता
रब जो मिलना चाहे तो मैं रब से ये कहूं
अरे मुझसे मिलना हो तो मेरा भैया बन के आओ
ना मैं जानूं ...
( पैदा किया रब ने तैनूं पाला है मुझे
प्यार के रंगों में तूने ढाला है मुझे ) -२
मेरे लिए प्यार है जो सबमें बांट दे
औरों की ख़िदमत में सारी उम्र काट दे
इश्वर बोलो अल्लाह बोलो ...