jaa re jaa o harajaaee dekhee teree diladaaree

Title:jaa re jaa o harajaaee dekhee teree diladaaree Movie:Kaali Charan Singer:Lata Mangeshkar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indrajeet Singh Tulsi

English Text
देवलिपि


हो
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के -२
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी

जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी


तेरे पीछे आँखें मींचे चल दी मैं दीवानी
हाय छोड़ के दुनिया सारी
हो
लोगों ने कितना समझाय मैंने एक न मानी
मेरी मति गई थी मारी
यूँ न कोई मरे
यूँ न कोई मरे रब्बा ख़ैर करे
हो
हँसी हँसी में फँस गई मैं तो बेचारी

जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी


बिन सोचे बिन जाने मैंने ओ रे ओ बेगाने
तुझे सौँप दिया जीवन को

जैसे ख़ुश्बू नज़र ना आये रंग छुआ ना जाये
वैसे जान सकी ना तेरे मन को
फिर भी चाहा तुझे
फिर भी चाहा तुझे तू न समझा मुझे
बन के पहेली रह गई प्रीत हमारी

जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी
तुझको आँखों में भर के -२
मर गई मैं तुझपे मर के
पत्थर की पूजा कर के हारी मैं हारी
जा रे जा
जा रे जा ओ हरजाई देखी तेरी दिलदारी
दिल दे कर मैं कर बैठी दिल के दुश्मन से यारी