-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaadoo bharee ye chaandanee ye pyaar kaa samaa
Title:jaadoo bharee ye chaandanee ye pyaar kaa samaa Movie:Madam XYZ Singer:Lata Mangeshkar Music:Chitragupt Lyricist:Prem Dhawan
(हो)जादू भरी ये चाँदनी ये प्यार का समा
मुझको ज़रा सँभालिये मैं खो चली कहाँ
आने लगा ख़ुमार सा बहके क़दम मेरे
देखो न ऐसे प्यार से मुझको सनम मेरे
हो, कितना हसीं है देखिये ये प्यार का जहाँ
मुझको ज़रा सँभालिये मैं खो चली कहाँ ...
देके तमाम ज़िंदगी माँगूँ ये रात मैं
जी भर के तुम से कह सकूँ फिर दिल की बात मैं
हो, तब तक रहे लबों तलक ये मेरी दास्ताँ
मुझको ज़रा सँभालिये मैं खो चली कहाँ ...