-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaadoo hai ye kaisaa kaisaa khumaar hai
Title:jaadoo hai ye kaisaa kaisaa khumaar hai Movie:Farz Singer:Chorus, Sonu Nigam, Anuradha Paudwal Music:Uttam Singh Lyricist:Sameer
जादू है ये कैसा कैसा खुमार है
ये पूछता है दिल कैसा ये प्यार है
कुछ रोज़ से बेचैन से बेताब थोड़े से हम हैं तुम हो
जादू है ये कैसा ...
आँखों में रात जागे अब नींद क्यूं न आए
यादों की बेख्याली मेरा चैन ले के जाए
हम दोनों हैं टूटे बिखरे होश खो रहा है
तुमसे मिलके तुमको पाके कुछ तो हो रहा है
तुम पास हो फिर भी क्यूं इंतज़ार है
ये पूछता है ...
कैसे बताएं तुम से क्या बात हो रही है
लगता है धूप में भी बरसात हो रही है
हम दीवाने तुम हो पागल बहके हम हैं बहके
तेरी साँसों को छू छू के मेरी साँस महके
कैसा है ये मौसम कैसी बहार है
ये पूछता है ...