-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jaadoogar jaadoo kar jaaegaa Movie:Alibaaba Aur 40 Chor Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
कि : जादूगर -३
जादूगर जादू कर जाएगा किसी को समझ नहीं आएगा
ओ मरजीना नाच हसीना मुश्किल कर दे सबका जीना -२
नहीं तो नहीं तो
जादूगर जादू कर ...
नाचेगी तेरी जवानी देखेगी दुनिया दीवानी -२
हर चीज़ है मेरे बस में क्या आग है क्या है पानी -२
अरे छू मन्तर छू देख इधर तू
पहन ले इनको ले ये घुँघरू
वरना गज़ब हो जाएगा
ए जादूगर जादू कर ...
आ : माना तुझे मैने माना हो तू जादूगर है दीवाना -२
बेबस मुझे कर दिया यूँ हैराँ है सारा ज़माना -२
बस हद कर दी ओ बेदर्दी बतला क्या है तेरी मरज़ी
कब तक मुझे तड़पाएगा
कि : जादूगर जादू कर जाएगा
आ : किसी को समझ नहीं आएगा
आ : क़िस्मत का चमका सितारा तूने मुझे जब पुकारा
कि : चुप-चाप तू नाचती जा जब तक करूँ मैं इशारा -२
आ : ओ तेरे क़दमों में सर है तू है तो फिर किसका डर है
जो होगा देखा जाएगा
कि : ए जादूगर जादू कर जाएगा
दो : किसी को समझ नहीं आएगा
कि : ओ मरजीना नाच हसीना ...