-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaag aur dekh zaraa aalam-e-veeraan meraa - - saigal
Title:jaag aur dekh zaraa aalam-e-veeraan meraa - - saigal Movie:non-Film Singer:K L Saigal Music:unknown Lyricist:Seemab Akbarabadi
जाग और देख ज़रा आलम-ए-वीराँ मेरा
सुबह के भेस में निकला है गरीबाँ मेरा
बन्द आँखें किये यूँ जाग रहा हूँ शब-ए-ग़म
कि उन्हें आये नज़र ख़्वब-ए-परेशाँ मेरा
मुद्दतों कू-ए-वफ़ा आये कि बुत्खानों से
ऊद बन बन के जला है दिल-ए-सोज़ाँ मेरा
तुम्हें क्यों मद्द-ए-नज़र अब है ख़राबी इस की
तुम तो कहते थे कि घर है दिल-ए-इंसाँ मेरा
पड़ गई किस की निगाह-ए-मुतबस्सम सीमाब
हो गया हर्फ़-ए-ग़लत दफ़्तर-ए-इसयाँ मेरा