-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jaag devataa naag devataa janam diyaa jinako tumane Movie:Shalimar Singer:Mohammad Rafi Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
को : जाग देवता नाग देवता
र : जनम दिया जिनको तुमने
को : जाग देवता नाग देवता
र : जनम दिया जिनको तुमने क्यों डस लिया उनको नाग देवता
को : जाग देवता जाग देवता
र : जनम दिया जिनको ...
देने वाले को वापस लेने का क्या हक़ है -२
वापस लेने वाले को देने का क्या हक़ है -२
बरस रहा है आँख से पानी लगी है दिल में आग देवता
को : जाग देवता जाग देवता
पागल छाती पीट के रो के मातम करते हैं
दोबारा कब ज़िन्दाअ होते हैं जो मरते हैं
बुझे हुए दीपक न जले तो कैसा दीपक राग देवता
को : जाग देवता जाग देवता -२
बेकार है रोना इन्सानों हिम्मत से काम लो दीवानों
जो पत्थर है कब खिलता है इन्साफ़ कभी यूँ मिलता है
क्या रखा है इन बातों में तक़दीर है अपने हाथों में
अब तोड़ दो झूठी रस्मों को सब बातों को सब क़समों को
वो चीख नहीं थी नारा था तुमको भगवान पुकारा था
इस वक़्त अगर डर जाओगे वो मर गया तुम मर जाओगे
देखो उठो भागो दौड़ो ज़ंजीर गुलामी की तोड़ो -४
को : झिंगा ललाम हुर हुर