-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaan gaee main to jaan gaee koee banaae bahaane
Title:jaan gaee main to jaan gaee koee banaae bahaane Movie:Naya Rasta Singer:Asha Bhonsle Music:N Dutta Lyricist:Sahir Ludhianvi
जान गई मैं तो जान गई
ओ हो जान गई मैं तो जान गई
कोई बनाए बहाने
मोरा चंचल जियरवा लुभाने
जान गई मैं तो ...
बिना कारन करे मोसे बातें
ओ बिना कारन करे मोसे बातें
मैं तो समझूँ वो सब उसकी घातें -२
( मुड़-मुड़ के ) -२ मोहे बुलाए
मोरे नैनों से नैना मिलाने को
हो जान गई मैं तो ...
मोहे देखे तो मन उसका डोले
ओ हो मोहे देखे तो मन उसका डोले
पर वो ये बात खुल के न बोले -२
( चाहे वो ) -२ कितना छुपाए
जिया तड़पे है गरवा लगाने को
जान गई मैं तो ...
मोरा मन नाचे-नाचे ख़ुशी में
हो हो मोरा मन नाचे-नाचे ख़ुशी में
मैने घर कर लिया उसके जी में -२
( यूँही ) -२ नहीं उसने चाहा
मोरे जूड़े में फुलवा लगाने को
जान गई मैं तो ...