jaan kahaan hai too

Title:jaan kahaan hai too Movie:Jungle Singer:Kumar Sanu, Sunidhi Chauhan Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


जां कहां है तू हे जां कहां है तू
तन्हा नहीं कटता सफ़र ढूंढे तुझे मेरी नज़र
मैं यहां मैं यहां मैं यहां
जां कहां है ...

चाहतों के महके गुल खिले
क्या हसीन हैं ये सिलसिले
पागल करे दीवानगैइ अब ज़ोर कोई ना चले
जां कहां है ...

देख ना मुझे यूं प्यार से डर लगे दीवानी उम्र से
तूने मुझे घायल किया काजलों की तीखी धार से
जां कहां है ...