-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaan le loongee main aisaa khel tere saath kheloongee
Title:jaan le loongee main aisaa khel tere saath kheloongee Movie:Raavan Raaj Singer:Poornima Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi
जान ले लूंगी मैं ऐसा खेल तेरे साथ खेलूंगी
ये होना है हो जाएगा ज़ालिम अंजाम तेरा
मिट जाएगा इस दुनिया के नामों से नाम तेरा
जान ले लूंगी ...
हाँ जवानी को बरबाद तूने किया है
ये दिल की आवाज़ है
हाँ मेरी मोहब्बत को बदनाम तूने किया है
हाँ तू दगाबाज़ है
दो चार पल जी ले ज़रा जी भर के तू पी ले ज़रा
गिरने वाला है तेरे हाथों से ये जाम तेरा
मिट जाएगा इस दुनिया के ...
न तुझको मारूंगी न जिंदा छोड़ूंगी
सुन ले ये है इरादा मेरा
हाँ सारी उम्र याद करता रहेगा मुझे तू
तुझसे ये वादा मेरा
मुझसे न तू नज़रें चुरा ओ बेखबर ओ बेवफ़ा
मेरी महफ़िल में आई है लेके नाम तेरा
मिट जाएगा इस दुनिया के ...