jaan meree jaan-e-jaanaan sang-sang chalen kaheen

Title:jaan meree jaan-e-jaanaan sang-sang chalen kaheen Movie:Thakshak Singer:Chorus, Hema Sardesai Music:A R Rahman Lyricist:Mehboob

English Text
देवलिपि


जाँ मेरी जान-ए-जाना संग-संग चलें कहीं

हाथों में हाथ तुम मेरे साथ रुकें ना हम कहीं

टिमटिमटिमाते तारे मिल के देते हैं रोशनी

जगमग जगमग जगमग जुग्नू चमकायें रात हसीं

टिम टिम टिम टिम टिम टिम तारे दें रोशनी

जगमगजग जगमगजग जुग्नू से रात हसीं

तो झिलमिलायें उस तरह टिमटिमायें उस तरह

हम-तुम भी मिल के क्यूँ ना जगमगायें ज़िंदगी

तिनके जुड़ें तो बनता है आशियाना

बूँदें भरे हैं सागर क पैमाना

बस उसी तरह से बस उसी तरह से अपने दिल मिलें

तो मौसम हो जाये आशिक़ाना

अपने होंठों पे है हरदम मीठा-मीठा एक तराना

यारो अपना दिल बड़ा है शायराना शायराना

हमें पता है एक आग है उधर भी

पहुँची है जिसकी आँच तो इधर भी

हमको पता है एक आग है उधर भी
पहुँची है जिसकी आँच तो इधर भी

आसरा जले हम आसरा जले दोनों के इश्क़ मिलें

तो रोशन हो जाये ये जहाँ भी

शोला-शोला भड़के ज़रा

ज़र्रा-ज़र्रा चमके ज़रा

जिया-जिया सुलगे ज़रा

रोआँ रोआँ दमके ज़रा