jaan tum ho meree dooriyaan kyoon ham se

Title:jaan tum ho meree dooriyaan kyoon ham se Movie:Vishwavidhata Singer:Anupama, S P Balasubramaniam Music:A R Rahman Lyricist:P K Mishra

English Text
देवलिपि


जान तुम हो मेरी दूरियाँ क्यूँ हम से

अब तो आ के मिल जा प्यास मन में कब से

ये सुहानी शाम है प्यार कर ले हम से

चूम लो आओ मुझे है गुज़ारिश तुम से

जान तुम हो मेरी प्यार हो गया तुम से

मैं भी तो हूँ प्यासा तुम को देखा जब से

ये जवानी का नशा छा रहा है कब से

हो ना जाये जोश में भूल कोई हम से

आज तुम लगती हो सुंदर खिलते फूलों की जैसी

झिलमिलाती तेरी आँखें चंदा तारों के जैसी

साथ मिल कर जान-ए-जाँ आओ हम नाचेंगे

मस्तियों में झूमेंगे आओ हम गायेंगे

ये नज़ारे और तुम साथ मेरे हमदम

आज अपने प्यार का हो गया है संगम

तूफ़ानों में भी ऐ साथी तुम को हम ना छोड़ेंगे

मुश्किल से होती है मोहब्बत जनम-जनम ना तोड़ेंगे

आज मेरा दिल बोले फूलों पे सो जायें

जान मेरी कह दो तुम बाँहों में खो जायें

जान तेरी है सदा कह रही है धड़कन

दिल में रहते हो सदा तुम ही मेरे हमदम