-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaanaa naa dil se door
Title:jaanaa naa dil se door Movie:Arzoo Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Majrooh Sultanpuri
जाना ना दिल से दूर आँखों से दूर जाके -२
नाज़ूक बहुत है देखो, नाज़ूक बहुत है देखो
दिल हो न ग़म से चूर
आँखों से दूर जाके ...
फ़ुर्क़त के रंज सहना और मुँह से कुछ न कहना -२
बिछड़े हैं आज हम तुम, बिछड़े हैं आज हम तुम
मिलना है फिर ज़रूर
आँखों से दूर जाके ...
(उल्फ़त को तुम निभाना मुझसे न रूठ जाना
मुझसे न रूठ जाना ) -२
ज़ालिम है यह ज़माना, ज़ालिम है यह ज़माना
दिल तो है बेक़सूर
आँखों से दूर जाके ...