jaanaa thaa hamase door, bahaane banaa liye

Title:jaanaa thaa hamase door, bahaane banaa liye Movie:Adaalat Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


जाना था हमसे दूर, बहाने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...

रुख़सत के वक़्त तुमने जो आँसू हमें दिये
उन आँसुओं से हमने, फ़साने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...

दिल को मिले जो दाग़ जिगर को मिले जो दर्द
उन दौलतों से हमने खज़ाने बना लिये
अब तुमने कितनी दूर, ठिकाने बना लिये
जाना था ...