-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaanaan tujhe jaanaa to jaanaa mainne ye
Title:jaanaan tujhe jaanaa to jaanaa mainne ye Movie:Indian Singer:Sadhana Sargam, Abhijeet Music:Anand Raj Anand Lyricist:Anand Bakshi
जानां तुझे जाना तो जाना मैंने ये
हे लोग क्यों दीवाने हो जाते हैं प्यार में
जानां तुझे जाना ...
देख तो निगाहों से मेरी इन निगाहों में
तेरा बस तेरा इक नाम लिखा है
हे मिलाके नज़र देखो
दिल में उतर कर देखो
चाहत का मेरी पैगाम लिखा है
सुना ये फ़साना तो जाना मैने ये
हो लोग क्यों दीवाने ...
हाल रहा ऐसा तो प्यार में तुम्हारे
मेरा रब जाने क्या हाल होगा
हो जो भी तकदीर होगी
रांझे की हीर होगी
सोहनी का आशिक़ महिवाल होगा
माना मैने माना आज जाना मैने ये
हो लोग क्यों दीवाने ...