jaane aaj kyaa huaa aisaa kabhee huaa na thaa

Title:jaane aaj kyaa huaa aisaa kabhee huaa na thaa Movie:Chhattees Ghante Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:Sapan Chakravarti Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


कि: जाने आज क्या हुआ ऐसा कभी हुआ न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न था

आ: मीठा मीठा दर्द सा उठे अंग अंग में
जागे कोई आग सी जीने की उमंग में
हवा से तपे बदन जैसा कभी तपा न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न था

कि: छाया छाया दूर तक रंगों का ग़ुबार है
ऐसा तो न था जहाँ हो न हो ये प्यार है
ख़्वाबों का समा सजा जैसा कभी सजा न था
साँसों में घुले नशा जैसा कभी घुला न था
तुम्हीं बोलो क्या करें ऐसा होगा पता न था

जाने आज क्या हुआ ...