jaane kab anjaane tumase muhabbat karane lage ham

Title:jaane kab anjaane tumase muhabbat karane lage ham Movie:Kehtaa Hai Dil Baar Baar Singer:Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy Music:Jatin, Lalit Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


जाने कब अन्जाने तुमसे मुहब्बत करने लगे हम
पागल दिल धड़का तो इस चेहरे पे मरने लगे हम
ऐसी मुलाकातों से मीठी मीठी बातों से
हो चैन कहीं तो खोने लगा है
जाने कब अन्जाने ...

इस धड़कन की तन्हाईयों को तुम जो मिले
इन पलकों में दीवाने दिल के सपनें खिले
तेरी इस खुमारी का ऐसी बेकरारी का
जान-ए-मन जान-ए-जां दर्द नया है
जाने कब अन्जाने ...

इस दुनिया की नज़रें बचा कर चल दें वहाँ
जहाँ हम तुम हों सपनों में ग़ुम हों झूमे समां
दिन हो या रातें हों अपनी ही बातें हों
हो यही तेरे मेरे दिल की सदा है
जाने कब अन्जाने ...