-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaane kaise kab kahaan iqaraar ho gayaa
Title:jaane kaise kab kahaan iqaraar ho gayaa Movie:Shakti Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
जाने कैसे कब कहाँ इक़रार हो गया
हम सोचते ही रह गए और प्यार हो गया (२)
गुलशन बनीं गलियाँ सभी
फूल बन गए कलियाँ सभी (२)
लगता है मेरा सेहरा तय्यार हो गया
हम सोचते ...
तुमने हमे बेबस किया
दिल ने हमे धोखा दिया
उफ़ तौबा जीना कितना दुश्वार हो गया
हम सोचते ...
हम चुप रहे कुछ न कहा
कहने को क्या बाक़ी रहा
बस आँखों ही आँखों में इक़रार हो गया