-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaane kitanee baar h^riday se mainne
Title:jaane kitanee baar h^riday se mainne Movie:Sapna Singer:Lata Mangeshkar Music:Jaidev Lyricist:V N Mangal
जाने कितनी बार हृदय से मैंने उसे पुकारा
निठुर पिया के कानों तक पर मेरी आवाज़ न पहुँची
जाने कितने सावन बीते ग़म के आँसू पीते-पीते
जो बात सजन से कहनी थी लब तक मेरे वो बात न पहुँची
जाने कितने देखें सपने जब से रूठे प्रियतम अपने
ढल चली उमर अरमानों की पर सपनों की वो रात न पहुँची