-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaane teree nazaron ne kyaa kar diyaa
Title:jaane teree nazaron ne kyaa kar diyaa Movie:Grihasthi Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Ravi Lyricist:Shakeel Badayuni
ल : जाने तेरी नज़रों ने क्या कर दिया
जब तुझे देखूँ मेरा धड़के जिया
र : तूने मोहब्बत से मेरा दिल भर दिया
अपना बनाने वाले तेरा शुक्रिया
ल : पिया जबसे हुआ तेरा-मेरा मिलन
मेरे जीवन में चमकी ख़ुशी की किरण
र : दिन गुज़रने लगे हैं तेरी याद में
और सताती है रातों को तेरी लगन
ल : उड़ गई नैनों से मेरी निंदिया
र : ये बहारों का मौसम ये ठंडी हवा
इसमें है रंग ज़ालिम तेरे हुस्न का
ल : मुझे तूने मोहब्बत सिखाई बलम
वरना मेरे तो जीवन में कुछ भी न था
र : तेरी अदाओं ने मेरा दिल ले लिया
अपना बनाने वाले ...