-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaane vo kaise log the jinake pyaar ko pyaar milaa
Title:jaane vo kaise log the jinake pyaar ko pyaar milaa Movie:Pyaasa Singer:Hemant Kumar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
जाने वो कैसे लोग थे जिनके
प्यार को प्यार मिला
हमने तो जब कलियाँ माँगी
काँटों का हार मिला
जाने वो ...
खुशियों की मंज़िल ढूँढी तो
ग़म की गर्द मिली
चाहत के नग़मे चाहे तो
आँहें सर्द मिली
दिल के बोझ को धुँधला कर गया जो ग़मखार मिला
हमने तो जब ...
बिछड़ गया... बिछड़ गया हर साथी देकर
पल दो पल का साथ
किसको फ़ुरसत है जो थामे दीवानों का हाथ
हमको अपना साया तक अक़सर बेज़ार मिला
हमने तो जब ...
इसको ही जीना कहते हैं तो
यूँही जी लेंगे
उफ़ न करेंगे लब सी लेंगे
आँसू पी लेंगे
ग़म से अब घबराना कैसा, ग़म सौ बार मिला
हमने तो जब ...