-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jaan-e-dil jaan-e-tamannaa kaun hai
Title:jaan-e-dil jaan-e-tamannaa kaun hai Movie:Mahtab (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Habib Jamal
जान-ए-दिल जान-ए-तमन्ना कौन है
तुमसे अच्छा तुमसे प्यारा कौन है
हम तुम्हारे तुम किसी के हो गये
हम नहीं समझे हमारा कौन है
बंदा-परवर आप ही फ़रमाइये
हम बुरे ठहरे तो अच्छा कौन है
इस तमाशा-गाह-ए-आलम में जमाल
फ़ैसला कीजे तमाशा कौन है
देखना दिल की सदाएं तो नहीं
इस ख़मोशी में ये गोया कौन है