-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jaan-e-jaanaan jab jab teree soorat dekhoon Movie:Jaanbaaz Singer:Sapana Awasthi, Mahesh Gadwi Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar
जान-ए-जानां ओ जान-ए-जानां -२
जब जब तेरी सूरत देखूं -२
प्यार सा दिल में जागे
तेरी तरफ़ ही दिल मुझे खींचे
क्या तू मेरा लागे -२
कौन सा ये बन्धन है
ये कैसा अपनापन है
किसी का ज़ोर चले न
ये कैसी दिल की अगन है
जान-ए-जानां ओ जान-ए-जानां
जब जब तेरी सूरत देखूं -२
प्यार सा दिल में जागे
तेरी तरफ़ ही दिल मुझे खींचे
क्या तू मेरी लागे -२
कौन सा ये बन्धन है ...
दिलबर तुझसे मिलते मिलते -२
मैं भी औरत बन गई
तूने मुझे अनमोल बनाया
मैं तो मोहब्बत बन गई -२
दीवानों का मौसम है
कि शोलों में शबनम है
मेरा दिल टूट न जाए
तुझे यह दिल की क़सम है
जान-ए-जानां ओ जान-ए-जानां
फूल बनकर तेरा चेहरा
मेरे हाथों में खिला है
मिलन है दिल से दिल का
बदन से बदन मिला है
तेरी चाहत की गर्मी
नरम साँसों का तूफ़ां
मोम हो गया मेरा दिल
पिघलने लगा है ईमां
जान-ए-जानां ओ जान-ए-जानां
जब जब तेरी सूरत देखूं ...