jaan-e-man jaan-e-jaan ke tere naal pyaar ho gayaa

Title:jaan-e-man jaan-e-jaan ke tere naal pyaar ho gayaa Movie:Kyaa Kehnaa Singer:Alka Yagnik, Sonu Nigam Music:Rajesh Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


get on. get on the dance floor. get up.
जान-ए-मन जान-ए-जां तुमसा कोई कहां
तुमसे मिलके मैं और हो गई जवां
और हो गई जवां तुमसा कोई कहां
मर गई मैं तो यारा सुन
के तेरे नाल प्यार हो गया
प्यार हो गया
के तेरे नाल प्यार ...

काफ़िर अदाओं ने क्या रंग बांधा है
कुछ तो बताती जा कहां का इरादा है
कहां का इरादा है क्या रंग बांधा है
हाय दिलबर यारा सुन
के तेरे नाल प्यार ...

जो रूप लगे था आधा अब मिलके खुला कुछ ज़्यादा
रेशम सी इन ज़ुल्फ़ों को रूमाल से तेरे बांधा
पायल नहीं तेरे पैरों में पर दिल में अजब झनकार हुई
तीर नहीं तेरी आँख मगर मेरे तो जिगर के पार हुई
सुना नहीं होगा ठीक से पहले फिर से दुबारा सुन
के तेरे नाल प्यार ...

चाहूंगा तुझे मैं इतना तेरा दिल चाहेगा जितना
पर ये सब कुछ करने को बतला दे लगेगा दिन कितना
आएगा मज़ा जब जीने में मेरा दिल धड़के तेरे सीने में
फिर बात बने जब हम भीगें ओय दिन बरखा के महीने में
सुना नहीं होगा ठीक से पहले फिर से दुबारा सुन
के तेरे नाल प्यार ...