-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jaan-e-man too khoob hai dil fidaa tujhape kiyaa hai Movie:Jaani Dushman Singer:Sunidhi Chauhan, Sonu Nigam Music:Anand Raj Anand Lyricist:Dev Kohli
जान-ए-मन तू खूब है खूब है तू खूब है
दिल फ़िदा तुझपे किया है तू मेरी महबूब है
जान-ए-मन तू खूब है खूब है तू खूब है
दिल फ़िदा तुझपे किया है तू मेरा महबूब है
जान-ए-मन तू ...
दिल से दिल टकरा गए तो इक नशा छाने लगा
तुम लगे सीने से जीने का मज़ा आने लगा
ओ तेरी मीठी बातों में ना जाने कब मैं खो गई
हाँ ये खबर ना मुझको हुई मैं कब तुम्हारी हो गई
हो प्यार की है इक कहानी ये जवानी खूब है
दिल फ़िदा तुझपे ...
इक घड़ी भी दिल को राहत बिन तेरे मिलती नहीं
तू नहीं मिलती तो दिल की धड़कनें चलती नहीं
हाय देखी तेरी दीवानगी देखा तेरा दीवानापन
तेरी वफ़ाओं ने मुझको पागल किया है जान-ए-मन
हो छा गई है मुझपे तू ये प्यार तेरा खूब है
दिल फ़िदा तुझपे ...