jaanewaale zaraa duniyaa kaa chalan dekhataa jaa

Title:jaanewaale zaraa duniyaa kaa chalan dekhataa jaa Movie:Rang Mahal Singer:Suraiyya Music:K Dutta, B A Balsara Lyricist:Pt Shivkumar

English Text
देवलिपि


( जानेवाले
जानेवाले ज़रा दुनिया का चलन देखता जा ) -२
एक नज़र अपने बिना हाल-ए-चमन देखता जा
जानेवाले

ये मोहब्बत का तक़ाज़ा था हुआ तू जो शहीद
क्यूँ न ख़ुश हूँ के मेरी पुरी हुई आज उम्मीद
जान तो हँस के लिये जान को खोने वाले -२
देख मजबूर खड़े हैं तेरे रोने वाले
देते दुआ तक भी नहीं अहल-ए-वतन देखता जा
जानेवाले

मुस्कराता हुआ किस शान से आया है तू
गया तो वो ख़ुशी का कोई लाया है तू
जानिसारी में तेरी दूल्हा बनाया है तू
मुझको रुला गया जो ख़ूँ में नहाया है तू
देते हैं हम तुझे रंगीन क़फ़न देखता जा
जानेवाले -२