jaanoon jaanam jaan-e-man tere husn pe hain qurbaan

Title:jaanoon jaanam jaan-e-man tere husn pe hain qurbaan Movie:Sultanat Singer:unknown Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anjaan, Hasan Kamaal

English Text
देवलिपि


जानूं जानम जान-ए-मन जान-ए-तमन्ना जान-ए-जिगर
जान-ए-वफ़ा जान-ए-जहाँ तू ही मेरी जाँ
क्या रखूँ तेरा नाम तू बता दिलरुबा तू बता
जानूं जानम जान-ए-मन ...

तेरे हुस्न पे हैं क़ुर्बां ये ज़मीं दो जहाँ
हो हमसे फिर तक़रार करोगी
तौबा तौबा नहीं नहीं मेरी तौबा कभी नहीं
हो प्यार से फिर इन्कार करोगी
ना ना ना ना नहीं नहीं
जो हुआ आ भूल जा दिलरुबा
जब से है तुझको जाना मैने रब को पहचाना
तुझे है सब कुछ माना हो गया दिल दीवाना
हो जानूं जानम जान-ए-मन ...

मुझको मिला तू दिल की दुआ से
यार मिला मुझे प्यार मिला कितना हसीं दिलदार मिला
हो मांग लिया है तुझको ख़ुदा से
मिलके होंगे हम ना जुदा
वादा रहा ये वादा रहा
ज़िन्दगी अब तुझे सौंप दी
रहूँगी तेरी हो के तेरी बाहों में खो के
जहाँ में किसमें है दम जो अपनी राहें रोके
हो जानूं जानम जान-ए-मन ...

जो चाहे रख ले नाम तू मेरा दिलरुबा तू मेरा