-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jaataa kahaan hai deewaane Movie:C.I.D. Singer:Geeta Dutt Music:O P Nayyar Lyricist:Majrooh Sultanpuri
जाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़सम
fifty?
कुछ तेरे दिल में fifty
कुछ मेरे दिल में fifty
ज़माना है बुरा
पहलू बदलने लगे
घबरा के चलने लगे
आँखें मिलीं भी नहीं
यूँ ही सम्भलने लगे
ऐ जी सुनिये हुज़ूर
जाना हमसे न दूर
ऐ जी सुनिये हुज़ूर
देखो दिल है किसी का जलाना बुरा
जाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़सम
fifty
कुछ तेरे दिल में fifty
कुछ मेरे दिल में fifty
ज़माना है बुरा
सैयाद है तू मगर
मुझको न यूँ तन के देख
नादाँ ज़रा एक बार
क़ैदी मेरा बन के देख
मानो-मानो मेरी बात
है ये पहली मुलाक़ात
मानो-मानो मेरी बात
देखो पहलू से उठ के है जाना बुरा
जाता कहाँ है दीवाने
सब कुछ यहाँ है सनम
बाकी के सारे फ़साने
झूठे हैं तेरी क़सम
fifty?
कुछ तेरे दिल में fifty
कुछ मेरे दिल में fifty
ज़माना है बुरा