-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jab aaoongee oontavaalee se jo karo yaaree
Title:jab aaoongee oontavaalee se jo karo yaaree Movie:Bhrashtaachaar Singer:Alka Yagnik Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
जब आऊँगी ऊँट के मैं साथ आऊंगी
ऊँटवाली से जो करो यारी मोरे राजा
त्यारी करो मोरे राजा
तो ऊंचा करो घर का दरवाजा
ऐ ऊँटवाली से जो करो ...
कैसे तेरे पास मैं आऊं अपनी अँखियां मीचे
मैं तो पहले शादी करूंगी प्यार करूंगी पीछे
डोली है ना बाराती न बैण्ड है न बाजा
ऐ ऊँटवाली से जो करो ...
होंठों पे हैं खाली बातें जेब में दाम नहीं है
जैसा ऊंचा नाम सुना था वैसा काम नहीं है
मेरा दिल लेगा कोई राजा महाराजा
ऐ ऊँटवाली से जो करो ...
प्यार में ये दिल विल देने की हो गई रीत पुरानी
मुझको अपनी जान तू दे दे ओ मेरे दिलबर जानी
आ गया वक़्त तेरा जोश में तू आजा
ऐ ऊँटवाली से जो करो ...