jab apanaa begaanaa ho jaaye

Title:jab apanaa begaanaa ho jaaye Movie:Naagan Singer:Surendra Nath Music:Harbanslal-Amarnath Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


जब अपना बेगाना हो जाये
टूट दिल जाये
फिर निकले हाय-हाय
अँखियाँ नीर बहायें

जब अपना बेगाना हो जाये
टूट दिल जाये

हर रोज़ मुसीबत आती है -२
इक नई ही आफ़त लाती है -२
ग़म खायें तो आख़िर कब तक
कब तक ठोकर खायें

अँखियाँ नीर बहायें
जब अपना बेगाना हो जाये
टूट दिल जाये

हम जिनके थे जो हमारे हैं -२
दुख-दर्द के वो भी मारे हैं -२
कोई ऐसी सूरत बन जाये
हम दोनों ही मिल जायें

अँखियाँ नीर बहायें
जब अपना बेगाना हो जाये
टूट दिल जाये