jab chaand meraa nikalaa chhaaeen theen ghataayen - - pankaj mullick

Title:jab chaand meraa nikalaa chhaaeen theen ghataayen - - pankaj mullick Movie:non-Film Singer:Pankaj Mullick Music:Orchestra: F Casanovas Lyricist:Faiyyaz Hashmi

English Text
देवलिपि


जब चाँद मेरा निकला छाई थीं नीली घटायें
जब चाँद मेरा निकला
उस रात के
उस रात के एक सुख से सौ रात भी शरमायें
छाई थीं नीली घटायें
जब चाँद मेरा निकला

उन आँखों से कहते थे
उन आँखों से कहते थे आँखें मेरी ख़ुशी में
तुम अमर उजाला हो, दो दिन की ज़िंदगी में
फिर क्यूँ न तुम्हें पा के हम भाग पे इतरायें
छाई थीं नीली घटायें
जब चाँद मेरा निकला

आकाश पे जब छाये घनघोर अँधियारे थे
तब मन के गगन में मेरे उगते हुये तारे थे

जादू सा मुझ पे किया था, जादू भरी हवा ने
ग़म मेरा मिटा गये थे, उन होंटों के पैमाने
अब तक है वो मस्ती बाकी हम होश में क्या आयें

छाई थीं नीली घटायें
जब चाँद मेरा निकला छाई थीं नीली घटायें