-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jab kabhee chaand naa ho agar tum saath ho Movie:Jhankar Beats Singer:Mahalaxmi Iyer, Kay Kay Music:Vishal-Shekhar Lyricist:Vishal Dadlani
के : जब कभी चाँद ना हो अन्धेरी रात हो
डर ना हो होगा मुझको अगर तुम साथ हो
जब कभी बादल छाए या घनी बरसात हो
होगी ख़ुशी हर इक बूंद में अगर तुम साथ हो
इस जहाँ में कोई मेरा हो भी या ना हो
हर इक लम्हा भर जाएगा रोशनी से बस अगर तुम साथ हो
जब कभी
म : जब कभी
के : आँसू आए
म : आँसू आए
के : या बुरी
म : या बुरी
के : सौग़ात हो
म : सौग़ात हो
के : मुस्करा लूँगा मैं तो फिर भी
दो : अगर तुम साथ हो
के : तुम यहाँ हो तो क्या रंज दुनिया है उधर
सारे अरमाँ ख़ाब सारे बन गए हैं अब तुम्हारी इक नज़र
जब कभी
म : जब कभी
के : दिल घबराए
म : दिल घबराए
के : सामने
म : सामने
के : मात हो
जीत के मैं दिखलाऊँगा
दो : अगर तुम साथ हो
जब कभी
म : जब कभी
के : हँस दे आलम
म : हँस दे आलम
के : ख़ुशियों की
म : ख़ुशियों की
के : बारात हो
दो : ज़िन्दगी होगी जन्नत अगर तुम साथ हो