jab mohabbat javaan hotee hai

Title:jab mohabbat javaan hotee hai Movie:Jawaan Mohabbat Singer:Mohammad Rafi Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri

English Text
देवलिपि


जब मोहब्बत जवान होती है
हर अदा इक जबान होती है
तुम जहाँ प्यार से क़दम रख दो
वो ज़मीं आसमान होती है
जब मोहब्बत जवान ...

गुंचे-गुंचे में हँस रहे हो तुम
इन ख़्यालों में बस रहे हो तुम
यूँ मेरे दिल में बस रहे हो तुम
जैसे मुरली की तान होती है
जब मोहब्बत जवान ...

कुछ कहो तो कहा नहीं जाता
दर्द दिल का सहा नहीं जाता
बिन तुम्हारे रहा नहीं जाता
हाय मुश्क़िल में जान होती है
जब मोहब्बत जवान ...

हल्का-हल्का सुरूर होता है
दिल तो मस्ती में चूर होता है
बात जो भी कही नहीं जाती
वो नज़र से बयान होती है
जब मोहब्बत जवान ...