-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jab nain milen nainon se laaraa loo Movie:Jaadu Singer:Chorus, Shamshad Begum Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
को : झिंगला झलक झाला -३
तारा रप -३
पप पप
तारा रा पप
श : जब नैन मिलें नैनों से
और दिल पे रहे न क़ाबू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
लारा लू लारा लू
जब नैन मिलें नैनों से
और दिल पे रहे न क़ाबू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
को : लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लू
श : दिल हाय किसी के दिल से -२
मिलता है बड़ी मुश्किल से -२
( है जिनको मोहब्बत प्यारी
वो सुन लें बात हमारी
लारा लू लारा लू लारा लू ) -२
जब हूक उठे दिल धड़के
और आँख से टपके आँसू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
को : लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लू
श : क्या चीज़ है ये उलफ़त भी -२
तलवार भी है अमरित भी -२
( सुन-सुन के दुनिया दीवानी
उलफ़त की है ये निशानी
लारा लू लारा लू लारा लू ) -२
जब सावन के दिन आयें
तड़पाये कोयल की कू कू
तो समझो चल गया प्यार का जादू
को : लारा लू लारा लू
लारा लू लारा लू लारा लू