-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jab neend naa aae jab yaad sataae ishq hai
Title:jab neend naa aae jab yaad sataae ishq hai Movie:Ishq Singer:Kumar Sanu Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli
जब नींद ना आए जब याद सताए
जब दिल घबराए जब ग़म तड़पाए
इसे क्या कहिए मेरे रब तू बता
इश्क़ है इश्क़ है
इश्क़ हार भी है इश्क़ जीत भी है
दिल का दुश्मन भी है दिल का मीत भी है
इश्क़ है इश्क़ है हाँ यही इश्क़ है
कभी इश्क़ बन के शमा जगमगाए
कभी बनके ग़म का अंधेरा ये छाए
इश्क़ है गीत भी इश्क़ है राग भी
दिल जला दे मगर इश्क़ वो आग भी
आग लगाए इश्क़ इश्क़ जान गंवाए इश्क़ इश्क़
दिल को सताए इश्क़ इश्क़ जान गंवाए इश्क़ इश्क़
एक दीवानगी है इसे क्या कहूं
इश्क़ है इश्क़ है
दिल को दुखाए इश्क़ इश्क़ चैन चुराए इश्क़ इश्क़
इश्क़ आखिर है क्या मैं भी हैरान हूँ
इश्क़ है इश्क़ है ...