-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jab pukaaraa hai tujhe apanee sadaa aaee hai
Title:jab pukaaraa hai tujhe apanee sadaa aaee hai Movie:Mehfil-E-Shab (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:Mohsin
जब पुकारा है तुझे अपनी सदा आई है
दिल की दीवार से लिपटी हुई तन्हाई है
है कोई जौहरी अश्क़ों के नगीनों का यहाँ
आँख बाज़ार में इक जिंस-ए-गिराँ लाई है
दिल की बस्ती में तुम आये हो क्या पाओगे
अब यहाँ कोई तमाशा न तमाशाई है
दिल भी आबाद है इक शहर-ए-ख़मोशाँ की तरह
हर तरफ़ लोग मगर आलम-ए-तन्हाई है
जिस की आँखों से बरसती हैं लहू की बूँदें
ये वोही मोहसिन-ए-आशुफ़्ता-ओ-सौदाई है