-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jab shaam kaa sooraj dhalataa hai - - hemant
Title:jab shaam kaa sooraj dhalataa hai - - hemant Movie:non-Film Singer:Hemant Kumar Music:Hemant Kumar Lyricist:Kanwar Kumar
जब शाम का सूरज ढलता है
छुप छुप के चाँद के साये में
कोई मुझे पुकारा करता है
जब शाम का सूरज ...
जब होश में तारे आते हैं
बेख़ुद रात हो जाती है
मेरे कानों में धीरे धीरे
आवाज़ किसी की आती है
जब शाम का सूरज ...
कहीं आँख ज़रा सी लग जाये
सपनों की राणी आती है
मैं उस से आँख चुराऊँ
वो उल्फ़त की साज़ बजाती है
जब शाम का सूरज ...