-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jab tasawwur meraa chupake se tujhe chhoo aaye
Title:jab tasawwur meraa chupake se tujhe chhoo aaye Movie:Haseen Lamhen (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Qateel Shifai
जब तसव्वुर मेरा चुपके से तुझे छू आये
अपनी हर साँस से मुझको तेरी ख़ुश्बू आये
मशग़ला अब है मेरा चाँद को तकते रहना
रात भर चैन न तुझ बिन किसी पहलू आये
घंटियाँ बजने लगीं हिज्र के सन्नाटे से
गुनगुनाता हुआ ऐसे में अगर तू आये
जब कभी गर्दिश-ए-दौराँ ने सताया मुझको
मेरी जानिब तेरे फैले हुये बाज़ू आये