jab tasawwur meraa chupake se tujhe chhoo aaye

Title:jab tasawwur meraa chupake se tujhe chhoo aaye Movie:Haseen Lamhen (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Qateel Shifai

English Text
देवलिपि


जब तसव्वुर मेरा चुपके से तुझे छू आये
अपनी हर साँस से मुझको तेरी ख़ुश्बू आये

मशग़ला अब है मेरा चाँद को तकते रहना
रात भर चैन न तुझ बिन किसी पहलू आये

घंटियाँ बजने लगीं हिज्र के सन्नाटे से
गुनगुनाता हुआ ऐसे में अगर तू आये

जब कभी गर्दिश-ए-दौराँ ने सताया मुझको
मेरी जानिब तेरे फैले हुये बाज़ू आये