-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jab tere nain muskuraate hain - - mehdi hasan
Title:jab tere nain muskuraate hain - - mehdi hasan Movie:non-Film Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:unknown
जब तेरे नैन मुस्कुराते हैं
ज़ीस्त के रंज भूल जाते हैं
क्यूँ शिकन डालते हो माथे पर
भूल कर आ गए हम जाते हैं
कश्तियाँ यूँ भी डूब जाती हैं
नाख़ुदा किसलिये डराते हैं
इक हसीं आँख के इशारे पर
क़ाफ़िले राह भूल जाते हैं