jab too muskuraatee hai koee mere dil se poochhe

Title:jab too muskuraatee hai koee mere dil se poochhe Movie:Koi Mere Dil Se Poochhe Singer:Udit Narayan, Pamela Jain Music:Rajesh Roshan Lyricist:Ibrahim Ashq

English Text
देवलिपि

जब तू मुस्कुराती है बिजली भी शरमाती है
पलकें जब उठाती है दुनिया ठहर जाती है
तेरे रंग ने तेरे ढंग ने तेरे संग ने किया क्या
कोई मेरे दिल से पूछे
कोई मेरे दिल से पूछे

जब तू मुस्कुराती है बिजली भी शरमाती है
पलकें जब उठाती है दुनिया ठहर जाती है
तेरे रंग ने तेरे ढंग ने तेरे संग ने किया क्या
कोई मेरे दिल से पूछे
कोई मेरे दिल से पूछे
जब तू मुस्कुराती ...

ऐसी तेरी रचना सोचता रह गया
जैसे कोई सपना देखता रह गया
तुझे गर छू लूँ मौज में झूलूँ
तेरी चाह में मेरी आह में इस राह में मिला क्या
कोई मेरे दिल से पूछे

तेरी दो आँखें मेरे दोनों जहां
बस गया इनमें जाऊँ अब मैं कहाँ
करके दीवाना अब नहीं जाना
तेरे प्यार में इन्तज़ार में इकरार में हुआ क्या
चुप रहा दिल ये और सब कह गया
जैसे कोई दरिया जोश में बह गया
रुक नहीं पाऊँ बहती जाऊँ
मैं मचल गई मैं सम्भल गई के बदल गई हुआ क्या
कोई मेरे दिल से पूछे

जब तुम मुस्कुराते हो मन के दीप जलाते हो
जब तुम पास आते हो मंज़िल नई दिखाते हो
मैं निखर चली मैं संवर चली मैं किधर चली पता क्या
कोई मेरे दिल से पूछे