jab tujhe mainne dekhaa naheen thaa

Title:jab tujhe mainne dekhaa naheen thaa Movie:Pyaar Ishq Aur Mohabbat Singer:Sadhana Sargam, Udit Narayan Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


जब तुझे मैने देखा नहीं था
इस तरह मैने सोचा नहीं था
कोई भी कुछ भी ऐसा नहीं था
कोई भी तेरे जैसा नहीं था
जब तुझे मैने देखा तो जाना
खूबसूरत है कितना ज़माना
जब तुझे मैने ...

यही शहर था गुलसितां था
यही फूल थे ये समां था
कई बार गुज़रा मैं यहां से
पर मेरा दिल न जाने कहाँ था
जब तुझे मैने देखा तो जाना
उफ़ ये मौसम है कितना सुहाना

ज़िंदगी थी या कोई पहेली
हाँ ये राहें थीं कितनी अकेली
मैं यूं ही चली जा रही थी
दूर मंज़िल नज़र आ रही थी
जब तुझे मैने देखा तो जाना
बस कहीं अब नहीं मुझको जाना
जब तुझे मैने ...