-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jab tum chale jaaoge aaj mujhe tum apanee tasaveer Movie:Bullet Singer:Lata Mangeshkar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे
तुम चले जाओगे याद बहुत आओगे
जब तुम चले जाओगे तो याद बहुत आओगे
दिल बहलाने की कोई तदबीर देते जाना
आज मुझे तुम अपनी तसवीर देते जाना
मेरी आँखों ने इक ख़्वाब देखा है
जैसे काँटों में गुलाब देखा है
किसी चेहरे पे नक़ाब देखा है
मेरी आँखों ने इक ख़्वाब देह्का है
तुम मेरे इस ख़्वाब की ताबीर देते जाना
आज मुझे तुम ...
ऐसा ना हो मैं मजबूर हो जाऊँ
आके पास तुमसे दूर हो जाऊँ
शीशे की तरह मैं चूर हो जाऊँ
ऐसा ना हो मैं मजबूर हो जाऊँ
मेरे हाथों से मेरी तक़दीर देते जाना
आज मुझे तुम ...
चन्द लोग धोखेबाज़ होते हैं
उनके दिल में कुछ राज़ होते हैं
दिल्लगी के भी अन्दाज़ होते हैं
चन्द लोग धोखेबाज़ होते हैं
कस्मों वादों की कोई ज़ंजीइर देते जाना
आज मुझे तुम ...